मथुरा, मई 28 -- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ दायर एक मामले में अदालत में बुधवार को सुनवाई के बाद निकले याचिकाकर्ता कथा वाचक कौशल किशोर ठाकुर पर हमला कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें लात घूंसों से मारा गया। कौशल किशोर ठाकुर ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दी है। उधर दायर वाद में अदालत ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है और इस पर निर्णय 06 जून को सुनाया जाएगा। वृंदावन के एक आश्रम के अवैध कब्जे में संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों व भूमाफियाओं के संरक्षण एवं विजिलेंस जांच को प्रभावित करने के मामले में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर द्वारा एमपी एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। बुधवार को एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में मुकदमे की सुनवाई के दौरान हंगामा हो गया। कौशल किशोर की ओर से सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ...