बेगुसराय, जुलाई 8 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के खिलाफ एनडीए कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है । सोमवार की शाम मंसूरचक भाजपा मंडल कार्यालय पर बछवाड़ा विधानसभा एनडीए के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मंसूरचक प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह उप प्रमुख रंजीत सिंह ने की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बछवाड़ा, भगवानपुर और मंसूरचक प्रखंड के भाजपा, जदयू, लोजपा और हम पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बछवाड़ा विधानसभा का उम्मीदवार स्थानीय हो, उम्मीदवार के चयन में स्थानीय कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाय। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि बड़ी उम्मीद से सुरेंद्र मेहता को विधायक बनाया था, लेकिन उन्होंने भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं को हमेशा हतोत्साहित किया और महागठब...