मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- एलाऊ। क्षेत्र के ग्राम अजीतगंज में चल रहे रामलीला महोत्सव में दशरथ मरण, भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। राम लक्ष्मण सीता को वन में छोड़कर रोते बिलखते अयोध्या वापस लौटे मंत्री सुमंत का विलाप देख दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला का आनंद लेते हुए दर्शक अर्द्ध रात तक रामलीला मैदान में डटे रहे। इससे पहले दशरथ मरण, भरत मिलाप लीला का शुभारंभ सिकंदरपुर के पूर्व चेयरमैन रजनीकांत दुबे ने भगवान की आरती उतार कर किया। लीला का सजीव चित्रण देख दर्शक देर रात तक रामलीला में डटे रहे। इस दौरान सिंटू दुबे, अभय दुबे, अमित दीक्षित, राजू गुप्ता, प्रभाकर रावत, सतेंद्र यादव, जय दुबे, विवेक चतुर्वेदी, अमित सक्सेना, आकाश शुक्ला, सौरभ दुबे, पुष्पेंद्र दुबे, जगमोहन श्रीवास्तव, रॉकी दुबे, पंकज अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...