लखनऊ, जनवरी 30 -- - भारत सरकार द्वारा गठित मंत्री समूह की पहली बैठक आनलाइन हुई लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत वितरण क्षेत्र के समग्र सुधार के लिए उपाय सुझाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई मंत्री समूह की पहली बैठक गुरुवार को आनलाइन हुई। जिसमें ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए दिशा-निर्देशों की सिफारिश करने के साथ ही सुधार के लिए लक्षित पूंजीगत व्यय (विकास खर्च) के संबंध में योजना बनाने पर मंथन किया गया। मंत्री समूह ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा पर्याप्त तकनीकी और वित्तीय सावधानी को ध्यान में रखते हुए इक्विटी निवेश सुनिश्चित किए जाने की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। कहा गया कि एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया जाए जिससे बिजली कंपनियों को घाटे से बचाया जा सके। बढ़ती बिजली मांग को कैसे पूरा किया जाए इस पर हुई चर्चा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इस महाकु...