बाराबंकी, जून 29 -- रामसनेहीघाट। प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने रविवार को जनता दर्शन के दौरान अनूठा संदेश दिया। उन्होंने जनसुनवाई में आए प्रत्येक फरियादी को एक-एक पौधा भेंट कर न केवल हरित क्रांति को प्रोत्साहन दिया, बल्कि वृक्षारोपण के प्रति जन-जागरूकता का भाव भी जगाया। राज्य मंत्री ने कहा कि पेड़ केवल हरियाली नहीं, जीवन का आधार हैं। ये हमें शुद्ध ऑक्सीजन देने के साथ-साथ जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे केवल पौधे लगाकर ही अपने कर्तव्य की पूर्ति न समझें, बल्कि पुत्रवत देखभाल कर उनका पालन-पोषण करें, जिससे वे एक दिन वटवृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को छाया दे सकें। मंत्री ने मां के नाम पौधा रोपा और लोगों से भी पौधा लग...