हरिद्वार, सितम्बर 11 -- हरिद्वार में गुरुवार को बड़ी संख्या में ट्रेवल कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। कारोबारियों ने प्रदर्शन के साथ हाथों में 'सतपाल हटाओ टूरिज्म बचाओ' के पोस्टर बैनर लेकर मंत्री सतपाल के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कारोबारियों ने सतपाल महाराज के बाहरी राज्यों के ट्रैवल कारोबारियों के ऑफिस उत्तराखंड के खोले जाने के बयान का विरोध किया। गुरुवार को ट्रेवल्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रेवल कारोबारियों ने मंत्री सतपाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व से घोषित प्रदर्शन में ट्रैवल कारोबारियों ने मंत्री सतपाल का पुतला फूंकने की चेतावनी दी थी, लेकिन ट्रेवल कारोबारियों को पुतला फूंकने की अनुमति प्रशासन से नहीं मिली। जिसके बाद ट्रैवल कारोबारियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की...