हरिद्वार, सितम्बर 11 -- धर्मनगरी में गुरुवार को बड़ी संख्या में ट्रैवल कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रैवल कारोबारियों ने हाथों में सतपाल हटाओ टूरिज्म बचाओ के पोस्टर बैनर लेकर मंत्री सतपाल के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कारोबारियों ने सतपाल महाराज के बाहरी राज्यों के ट्रैवल कारोबारियों के ऑफिस उत्तराखंड के खोले जाने के बयान का विरोध किया। ट्रेवल्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रैवल कारोबारी गुरुवार क पर्यटन मंत्री सतपाल के खिलाफ सड़क पर उतर आए। ट्रैवल कारोबारियों ने पहले मंत्री सतपाल का पुतला फूंकने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद ट्रैवल कारोबारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...