गोड्डा, जनवरी 28 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। राज्य के मंत्री एवं गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। लोगों ने उनका काफी उम्मीद और आशा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने बहुरिया चेक डैम, सिकटिया उप स्वास्थ्य केंद्र, लोबांधा पीसीसी सड़क, आरईओ सड़क, रमला आरईओ सड़क, भोपालडीहआरईओ सड़क और रामनगर सड़क जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मंत्री ने गोड्डा प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया और एक नर्सिंग होम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बिलारी पोखर, लुक-लुककी उपस्वास्थ्य केंद्र, बड़ी कल्याणी उप स्वास्थ्य केंद्र तथा अमडीहा सरकारी बांध का भी शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सिंचाई, स्वास्थ्य और आवागमन की सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम क...