बिहारशरीफ, मई 4 -- बिहारशरीफ में मंत्री व सासंद ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्धाटन डुमरावां पंचायत के मंडाछ में साढ़े 8 लाख से बने चेकडैम का किया उद्धाटन फोटो : मंत्री श्रवण : बिहारशरीफ प्रखंड में रविवार को योजनाओं का उद्धाटन करते मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना देवी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व एलएलसी रीना देवी ने कई योजनाओं को शिलान्यास व उद्धाटन किया। बिहारशरीफ प्रखंड की डुमरावां पंचायत के मंडाछ गांव 8.60 लाख से निर्मित चेक डैम का उद्घाटन किया गया। आरसीसी पुलिया व कुशवाहा दक्षिण टोला में सात लाख की राशि से नवनिर्मित नाला निर्माण का भी उद्धाटन किया। मंडाछ में ही राजेंद्र यादव के खेत से बाहापर चेक ...