मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- शनिवार को उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने डीएम व एसएसपी के साथ मिलकर सावन कांवड़ यात्रा व मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। कांवड़ कंट्रोल रूम के साथ खोया पाया केन्द्र भी बनाया गया है। इस कांवड कंट्रोल रूम के द्वारा कांवड़ यात्रा पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, वहीं कांवड़ियों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बाद में मंत्री और चेयरपर्सन ने शिव चौक मंदिर में पूजा अर्चना कर निरीक्षण भी किया। नगर पालिका के द्वारा शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र बनाया गया है। शनिवार को राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से कांवड़ कंट्रोल रूम एवं खोया पाया केन...