मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- सावन के पहले सोमवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के दो वार्डों में करीब डेढ़ करोड़ से तैयार आठ सीसी सड़कों और एक नाला निर्माण का लोकार्पण किया है। वहीं चेयरपर्सन ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं को परखा है, वहीं कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चेक किया है। इसके अलावा नवल्टी चौक पर नाले के सफाई कार्य को भी देखा है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप राज्यमंत्री कपिल देव के साथ वार्ड संख्या 17 के अन्तर्गत कूकड़ा में 05 सीसी सड़कों और एक करीब तीस मीटर नाले के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस नाले के निर्माण होने से कूकड़ा की तीन बस्तियों को बेहतर जल निकासी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पालिका के विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत करीब 80...