गुड़गांव, मई 26 -- रेवाड़ी, संवाददाता। नगर के बाल भवन सभागार में सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में पूर्व में दिये गए एक आदेश की पालना नहीं होने पर मंत्री शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने तहसीलदार व नगर परिषद अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश भी दिये। मंत्री ने बैठक से अनुपस्थित रहे डीएफओ को लेकर नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिये। मंत्री ने बैठक में कुल 21 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें से 17 का मौके पर निपटारा किया गया। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डा. कृष्ण कुमार व विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नगर के कंकरवाली जोहड़ की पैमाईश के आदेश पूर्व बैठ...