आगरा, मई 20 -- कासगंज। लोकार्पण-शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री योगी ने एक विशेष बैठक भी ली। इस महत्वपूर्ण बैठक सिर्फ मंत्री और विधायक-एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत चुनिंदा नेता ही थे। इसमें कोई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल नहीं थे। सीएम योगी ने प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू, विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत, विधायक हरिओम वर्मा,एमएलसी राजनीकांत माहेश्वरी, मानवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा से एक-एक कर जिले का फीडबैक लिया। विकास कार्यों और योजनाओं से संबंधित चर्चा की। जनता से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। विधायक हरिओम वर्मा व विधायक देवेंद्र राजपूत ने अपने अपने क्षेत्र में बिजली की समस्याएं बताई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...