काशीपुर, मई 15 -- जसपुर। कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। गुरुवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर अपमान करने का काम किया है। इससे सेना का मनोबल टूटेगा। कर्नल सोफिया ने जान जोखिम में डालकर पाक को करारा जवाब दिया है। विजय शाह ने कर्नल सोफिया की हौसला अफजाई करने के बजाय विवादित बयान दिया है। यह शर्मनाक है। उन्होंने पीएम से मंत्री विजय शाह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। यहां गजेंद्र सिंह, अदित्य गहलोत, सर्वेश सिंह, सुशील कुमार, अप्पू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...