एटा, मई 15 -- शहर कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजयशाह के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक को आवेदन पत्र दिया है। मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने बताया कि आज फेसबुक, एक्स, सोशल मीडिया पर बीजेपी के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। ऐसे परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना देश की महिला और सेना का अपमान है। पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा बताइए आपको कैसा देशभक्त मुसलमान चाहिए। इस दौरान तारा राजपूत, डॉ. सुरेंद्र सविता, रामपाल यादव एडवोकेट, दिनेश मिश्रा, चंद्रकांत गांधी, सुभ...