समस्तीपुर, अक्टूबर 17 -- समस्तीपुर। जिले में दस विधानसभा के लिए हो रहे नामांकन के छठे दिन गुरुवार को दो मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें सरायरंजन विस से जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी, जनसुराज से सज्जन कुमार मिश्र व भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से अमित कुमार झा शामिल थे। वहीं कल्याणपुर सुरक्षित सीट से जदयू प्रत्याशी मंत्री महेश्वर हजारी, भाकपा माले से रंजीत कुमार राम ने नामांकन किया। समस्तीपुर विस से जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, राजद से विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, जनसुराज से डॉ. मनोज कुमार सिंह, आप से साजन कुमार व निर्दलीय से चेतना झांब ने अपना पर्चा भरा। वहीं वारिसनगर से भाकपा से फूलबाबू सिंह व जनसुराज से सत्यनारायण सहनी ने नामांकन कराया। उधर, रोसड़ा सुरक्षित सीट से भाजपा से...