पूर्णिया, सितम्बर 28 -- मीरगंज, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मीरगंज बाजार के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता में पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की बैठक की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, नवल किशोर यादव मोहम्मद यूनुस उर्फ पूनम मृत्युंजय सिंह विक्रम आनंद उर्फ वेदानंद साह, नवीन कुमार, मुनचुन साह, संजय चौधरी, कुमार वीरव्रत, त्रिपुर विजय सिंह, धीरेन्द्र साह, प्रभाकर कुमार, शंभू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मंत्री ने दुर्गा पूजा की तैयारियां पंडाल, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला संचालन, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, रावण वध आदि चर्चा कर आवश्यक न...