गुमला, नवम्बर 17 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के नरमा गांव में दो दिन पहले एकलव्य विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। निर्माण कार्य से ग्रामीण खुश तो हैं,लेकिन विद्यालय परिसर में शामिल किए जा रहे पारंपरिक खेल मैदान को मुक्त करने की मांग उठ रही है। ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता विजय उरांव के नेतृत्व में सोमवार को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के आवास पहुंच कर बताया कि नरमा और आसपास के गांवों के लोग वर्षों से इसी मैदान में खेलते आए हैं। यहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहे हैं। ऐसे में इसी स्थल पर विद्यालय का बाउंड्री निर्माण होने से ग्रामीणों को खेल मैदान से वंचित होना पड़ेगा। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद मंत्री लिंडा ने तुरंत निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक शैलेश कुमार से बात की और निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग हर हाल में प...