गुमला, अक्टूबर 8 -- विशनपुर प्रतिनिधि। प्रखंड के नरमा स्थित बालिका कल्याण आश्रम विद्यालय भवन के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सख्त रुख अपनाया है। छह साल से अधूरा पड़ा भवन देखकर मंत्री लिंडा बिफर पड़े और कल्याण आयुक्त को फोन पर निर्देश देते हुए छात्रावास निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द कार्य पूरा कराने का आदेश दिया। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा यह आश्रम बालिका विद्यालय भवन पिछले छह वर्षों से निर्माणाधीन है। भवन निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की थी। मंत्री लिंडा ने 13 सितंबर को क्षेत्रीय दौरे के दौरान नरमा पहुंचकर भवन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कार्य...