हल्द्वानी, जून 25 -- रामनगर। प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को रामनगर के आमडंडा में सरकारी खाद्य गोदाम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सरकारी गोदाम में रखा चावल व गेहूं खराब ना हो और उनकी व्यवस्थाओं को परखने के लिए यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार एवं उनकी मंशा है कि जनता को दिया जाने वाला सरकारी राशन गुणवत्ता युक्त हो और पौष्टिक हो। उन्होंने गोदाम एवं रास्ते की मरम्मत को लेकर अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राशन डीलरों का कोरोना के समय का रुका भुगतान शीघ्र दिया जाएगा। ई-पॉश मशीन की ट्रेनिंग सभी दुकानदारों को दी जा रही है। इसके अलावा कै...