घाटशिला, जून 8 -- गालूडीह।रविवार को मंत्री रामदास सोरेन ने वनकाटी पंचायत के गांव बेतालपुर और टोला जोजोगोडा़ को 14 लाख रुपए की सौगात दिया।इस क्रम में मंत्री ने 1.5 लाख रुपए में दिए दो चापाकल की नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने विधायक फंड से बेतालपुर में ग्राम प्रधान के घर से गांव के अंतिम छोर तक पक्की नाली का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया जो 8 लाख रुपए की लागत से बनेगा।वहीं जोजोगोडा में खुदिराम के घर से एन एच 18 तक 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास मंत्री ने नारियल फोड़कर किया।इसकी प्रक्कलित राशी 3 लाख 30 हजार रुपए है।बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले जगन्नाथपुर में मंत्री का काफिला रोककर अपने समस्याओं से अवगत कराया था इस दौरान महिलाओं के आंखों से आंसू आ गए थे।इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, वकील हेम्बम, जगद...