चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शनिवार को मंत्री का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची पहुंचने पर विधानसभा परिसर में सांसद और विधायक ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद जोबा मांझी ने रामदास सोरेन के पुत्र सहित परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। सांसद जोबा माझी ने कहा झारखंड विधानसभा में रामदास सोरेन उनके पुराने साथी थे। कोल्हान क्षेत्र से आने के कारण अक्सर मुलाकात होती है और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करते थे। कहा कि रामदास सोरेन का आकस्मिक निधन पार्टी और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति हैं। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा विधानसभा सत्र और अन्य मुलाकात के दौरान हमेशा उनका मार्गदर्...