घाटशिला, अगस्त 12 -- मुसाबनी। मुसाबनी माईन्स इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को प्रकृति के देवता करमा के पूजा स्थल पर नायके बाबा कृष्ण बास्के की अध्यक्षता में मुसाबनी माईन्स इण्टर कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक एवं झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या सीमा कल्याणी, प्रोफेसर राजीव दुबे, प्रोफेसर संतोष कुमार दास, गोविंदा बास्के, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं झामुमो नेता प्रधान सोरेन, कान्हु सामान्त, संजीवन पातार , सोमाय मार्डी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...