घाटशिला, अगस्त 2 -- मुसाबनी। घाटशिला के विधायक सह झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार प्रातः अपने वॉशरूम में फिसल कर गिर गए थे। जिसके कारण उनके सर पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें आनन फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के लिए भर्ती किया था। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुसाबनी प्रखंड उपाध्यक्ष सलीम जावेद, पंचायत सचिन अब्दुल मोहिद, अरशद रजा, शेख अकबर, सुल्तान अंसारी, शेख शमशेर आदि ने मुसाबनी नंबर 3 स्थित चट शाह बाबा की मजार पर चादर पेश किया। साथ ही मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने को लेकर विशेष दुआ की गई। इस अवसर पर अब्दुल मोहिद ने कहा कि राम...