जमशेदपुर, अगस्त 2 -- जमशेदपुर।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत शनिवार तड़के अचानक बिगड़ गई। सुबह 4:30 बजे के करीब वे अपने आवास के बाथरूम में लड़खड़ाकर गिर पड़े, हालांकि गिरने से उन्हें चोट नहीं आई। लेकिन इसके तुरंत बाद सिर दर्द और चक्कर की शिकायत पर उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में सीटी स्कैन से पता चला कि ब्रेन हैमरेज के कारण मस्तिष्क के बीच में खून का थक्का (ब्लड क्लॉटिंग) बन गया है।अस्पताल पहुंचने के समय मंत्री होश में थे और सामान्य बातचीत भी कर रहे थे। जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर 170/120 मापा गया, जो सामान्य से काफी अधिक था। चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर किया।मंत्री रामदास सोरेन को सुबह 9:10 बजे सोनारी एयरपोर्ट लाया गया और 9:29 बजे एयर ए...