जमशेदपुर, अगस्त 16 -- मंत्री रामदास सोरेन का शव रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। दो बजे तक उनका शव डिमना चौक से मानगो पुल होते समाहरणालय के समीप स्थित झामुमो के जिला संपर्क कार्यालय पहुंचेगा। वहां पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद शव घाटशिला ले जाया जाएगा। वहां एचसीएल ग्राउंड मऊभंडार में शव को श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। वहां से उनकी शव यात्रा घोड़ाबांधा स्थित आवास के लिए निकलेगी। हालांकि वापसी में उनका शव शहर नहीं आकर एनएच-33 से पिपला होते घोड़ाबांधा पहुंच जाएगा। पिपला के बाद लुआबासा में 200 मीटर सड़क कच्ची है जिसे ठीक करने का काम सुबह से युद्ध स्तर पर चल रहा है। साथ ही घोड़ाबांधा से सटे धुमा कॉलोनी में भी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...