बोकारो, दिसम्बर 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने आवास पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों से आए कई लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी व्यक्तिगत समस्याओं, क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों को रखा। मंत्री ने सभी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा समस्याओं के समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है। जनसमस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान हमारा संकल्प।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...