बोकारो, सितम्बर 30 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार के कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रखंड के उतासारा, दारिद, बांगा, मठ टोला और ओरदाना गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मां दुर्गा से सभी क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु सुख संवृद्धि की कामना भी की। मंत्री ने ग्रामवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उक्त स्थानों पर स्थित पूजा पंडालों पर पहुंचने पर विभिन्न पूजा समिति की ओर से मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व समाज में एकता, सद्भाव और शक्ति के प्रतीक के रूप में हम सबको प्रेरित करता है। मंत्री के सा...