रांची, अक्टूबर 31 -- रांची। विशेष संवाददाता गोमिया विधानसभा सीट से झामुमो विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्वाचन को आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो द्वारा चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद प्रार्थी लंबोदर महतो को छह सप्ताह में याचिका में लगाए गए आरोपों से संबंधित मूल दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अदालत ने विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी अपना लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी। लंबोदर महतो ने आरोप लगाया है कि योगेंद्र प्रसाद ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए नॉमिनेशन किया था, जो लाभ का प...