बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया। प्रखंड के झामुमो कार्यालय परिसर में दो दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। यह वितरण मंत्री योगेंद्र प्रसाद की पहल पर उनके प्रतिनिधि अमित पासवान ने किया। जिला प्रशासन बोकारो के सहयोग से तथा सीसीएल के सीएसआर मद के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया। स्कूटी प्राप्त करने वालों में स्वांग दक्षिणी की रीतिका कुमारी और आजाद आलम शामिल हैं। दोनों को स्कूटी का वितरण विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने किया। इस अवसर पर पासवान ने कहा कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद हमेशा जरूरतमंदों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं। प्रखंड सचिव ललिता देवी, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, विक्की भोगता व झामुमो के पंचायत अध्यक्ष रंजीत रविदास सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...