बोकारो, अक्टूबर 1 -- गोमिया, प्रतिनिधि। मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने महाअष्टमी के पावन अवसर पर गोमिया प्रखंड अंतर्गत कई दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया और मत्था टेका। इस दौरान पूजा समिति पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री ने गोमिया प्रखंड के सरहचिया, साड़म मंडय टोला, साड़म बंगाली टोला, साड़म बाजार व लरैयाटांड़ स्थित पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में होसिर, तुलबुल, कोदवाटांड़ व डी टाइप ललपनिया में भी पूजा पंडालों का दौरा कर मां दुर्गा से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इसके अलावा मंत्री ने मुरपा, खखंडा बस्ती, खखंडा चौक व लावालौंग स्थित दुर्गा पंडालों में जाकर श्रद्धापूर्वक मां दुर्ग...