बोकारो, नवम्बर 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद पेटरवार और मुरुबन्दा स्थित आवास पर अपने पिता स्व. विश्वनाथ महतो की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री ने पिताश्री के आदर्शों, संस्कारों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को स्मरण करते हुए कहा कि उनके जीवन मूल्यों ने सदैव समाज और जनसेवा के प्रति प्रेरित किया है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने भी स्व. विश्वनाथ महतो को पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर मंत्री ने बढ़ते ठंड को देखते हुए दोनों आवासों में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। इस अवसर पर पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...