बोकारो, जुलाई 2 -- पेटरवार। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के सबसे छोटे भाई भरत कपूर(45 वर्ष) का बुधवार की प्रातः पौने छह बजे हैदराबाद के ए आई जी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले 9 दिनों से ए आई जी अस्पताल हैदराबाद में इलाजरत थे। इस घटना से मंत्री और उनके परिवार के सदस्य स्तब्ध हैं और गहरे शोक में डूब गए हैं। बता दे कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान मंत्री के पिता विश्वनाथ महतो का निधन हो गया था और अब सात महीने बाद अनुज भरत कपूर के निधन से मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दिवंगत भरत कपूर की अंतिम यात्रा 3 जुलाई गुरुवार को सुबह 8 बजे मुरुबन्दा स्थित पैतृक आवास से निकाली जाएगी। उसके निधन पर पेटरवार स्थित झामुमो कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। भरत कपूर क...