फिरोजाबाद वार्ता, अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार हादसे के मामले में नसीरपुर थाने में यूपीडा के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पिछले शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जानकारी के बाद भी यूपीडा के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अब मंत्री के निजी सचिव की तरफ से थाना नसीरपुर में यूपीडा के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंत्री बेबी रानी मोर्य की कार हाथरस से लखनऊ जाते समय एक्सप्रेस वे के 56 किलोमीटर पर आगे चल रहे ट्रक के टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में मंत्री की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर मंत्री को दूस...