नई दिल्ली, जून 27 -- राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में नकली खाद और बीज के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ने अब राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बना लिया है। राज्यभर में मिलावटी खाद और नकली बीज बनाने व बेचने वाली कंपनियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई का जिक्र अब दिल्ली तक हो रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और संकेत दिए हैं कि जल्द ही केंद्र सरकार भी इस दिशा में कड़े कदम उठाएगी।केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राजस्थान में जैसे छापे पड़े हैं, वैसी ही कार्रवाई अब देशभर में होगी। जो भी नकली खाद और बीज बनाएगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि के...