शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी परेशान नजर आ रहे हैं। प्रेस वार्ता में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कई व्यापारी अपनी दुकान की बजाय सड़क पर ही व्यापार कर रहे हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को चलने में मुश्किल हो रही है। मंत्री ने कहा कि अगर व्यापारी अपनी दुकान के भीतर ही व्यापार करें, तो न केवल जनता को आराम मिलेगा बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार मना करने के बावजूद व्यापारी सड़क पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। नगर निगम द्वारा ग्रिल लगाई गई थी ताकि व्यापारी आगे बढ़कर सड़क पर कब्जा न कर सकें, लेकिन व्यापारी इसे चुनौती मानकर ग्रिल से आगे कदम बढ़ा देते हैं। सड़कों की चौड़ाई पर्याप्त होने के बावजूद व्यापारी आधी सड़क घेर लेते हैं, जिससे बाकी लोग सिर्फ...