मुरादाबाद, मई 16 -- मुरादाबाद जिला अस्पताल में प्रदेश सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस से कहा कि मरीजों से व्यवहार सही रखें। इस बात की शिकायत मिल रही है कि अस्पताल में डाक्टरों का व्यवहार मरीजों से ठीक नहीं है। अनिल कुमार मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ अस्पताल की इमर्जेंसी, ओपीडी से लेकर वार्डों में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उपस्थित डाक्टरों से कहा कि वह इलाज में किसी तरह की वापरवाही न करें। सीएमएस से उन्होंने मरीजों के बारे में बात की। इस दौरान कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी समेत की ने...