मुरादाबाद, मई 4 -- नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में पंचायत भवन में 200 बेटियों की फीस का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है। ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि धनाभाव में किसी बेटी की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए फीस वितरण का कार्यक्रम पंचायत भवन में नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की ओर से किया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि ने चेक वितरण करने के साथ ही कहा कि शिक्षा की महत्ता सबसे ज्यादा है। ट्रस्ट ने बेटियों की शिक्षा के लिए जो प्रयास किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। ट्रस्ट अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने मंत्री बेबीरानी को भरोसा दिलाया कि हमारा ट्रस्ट वंचित वर्ग ...