देहरादून, जून 30 -- फोटो - देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने नई कार्यकारिणी के निर्विरोध चयन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश अध्यक्ष हर्ष मोहन सिंह नेगी और महामंत्री कृष्णा मुसान के नेतृत्व में मिले कार्यकारिणी सदस्यों ने मंत्री को संघ की मांगों से भी अवगत कराया। मंत्री बहुगुणा ने संघ के सदस्यों को उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय नैथानी, बृजमोहन गुसाईं, वीरेन्द्र रतूडी, संजय सिंह, जगमोहन नौटियाल ,शैलेश बिष्ट, अमित भट्ट, सतीश पैन्यूली एवं पंकज बडोनी, अजय सुंदरियाल, उपेन्द्र जयाडा, सुभाष रावत, विमल तिनसोला, चंद्रप्रकाश तिवारी, विक्रम सिंह नेगी, अंजय प्रकाश जोशी, नरेश लखे...