रुद्रपुर, फरवरी 15 -- सितारगंज, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को शक्तिफार्म के गांव निर्मल नगर और अरविंद नगर से होकर बहने वाली बैगुल नदी व सूखी नदी में 10.87 करोड़ की लागत बाढ़ सुरक्षा कार्यों का शुभारंभ किया। इन योजनाओं के पूरा होने पर हर वर्ष बाढ़ से घर छोड़ने वाले निर्मलनगर, अरविंदनगर, झाड़ी गांव के छह सौ परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एएस नेगी ने बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण मद से बैगुल नदी के डाउन स्ट्रीम में दोनों ओर के तटबंध तथा अपस्ट्रीम में बांये ओर के तटबंध की मजबूती के साथ निर्मलनगर में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 4.05 करोड़ की स्वीकृति मिली है। वहीं, राज्य स्तरीय इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क के किनारे बहने वाली सूखी नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 6.82 करोड़ की स्वीकृति मिली...