रुद्रपुर, मई 12 -- सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए पत्राचार किया है। सोमवार को सीएमओ को लिखे पत्र में मंत्री बहुगुणा ने बताया कि सितारगंज के उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की जरूरत है। यहां ब्लड के लिए रुद्रपुर, खटीमा, हल्द्वानी जाना पड़ता है। समय पर ब्लड नहीं मिलने से मरीजों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। उन्होंने जल्द ब्लड बैंक खोलने की कार्यवाही शुरू करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...