रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- सितारगंज, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुवार शाम और शुक्रवार को सितारगंज एवं शक्तिफार्म क्षेत्र में व्यापारियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की नई दरों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा त्योहारी सीजन से पहले दी गई छूट को उपभोक्ताओं और बाजार के लिए लाभकारी बताया। मंत्री बहुगुणा ने खटीमा रोड, मुख्य चौक और रामलीला बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों से मुलाकात कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है, जिससे स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कहा कि जीएसटी दरों में किए गए संशोधन का उद्देश्य आम जनता को सुविधा देना और व्यापारिक गतिविधियों को सरल बनाना है। प...