रुद्रपुर, मई 14 -- सितारगंज, संवाददाता। गोठा और गुरुनानकनगरी को जोड़ने के लिए बैगुल व जलपनिया नाले पर पुलिया का निर्माण व जलपनिया नाले के कटाव को रोकने के लिए तटबंध की दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। जलपनिया नाले पर पुलिया का निर्माण वन विभाग ने शुरू कर दिया है। मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पुलिया का शिलान्यास कराया। बरसात के दिनों में बैगुल नदी में बाढ़ आने से हर वर्ष गोठा, गुरुनानकनगरी आदि गांवों का सीधा सम्पर्क टूट जाता था। हर वर्ष ह्यम पाइप डाले जाते थे, जो बाढ़ आने पर बह जाते थे। जलपनिया नाले के बाढ़ से कटाव भी होता था। दशकों से ग्रामीण पुलिया व तटबंध बनाने की मांग कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने ग्रामीणों की मांग पर जिला योजना में वन विभाग से प्रस्ताव तैयार कराया। पुलिया निर्माण व जलपनिया नाले के कटाव को रो...