भभुआ, नवम्बर 20 -- चैनपुर के नौघरा गांव में मो. जमा खान के समर्थक बांट रहे मिठाई अल्पसंख्यक वर्ग से मंत्री पद की शपथ लेनेवाले प्रथम मंत्री हैं जमा (पेज पांच) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद मो. जमा खान ने जुमेरात के रोज चौथी बार मंत्री पद की शपथ ली। उनके मंत्री बनने पर घर से लेकर उनके गांव नौघरा तक में खुशी देखी गई। उनके समर्थकों द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही है। जानकार बताते हैं कि मो. जमा खान पहली बार 9 फरवरी 2021 को मंत्री पद का शपथ लिए थे। उसके बाद राजद के साथ सरकार बनने पर शपथ ली। फिर एनडीए की सरकार बनने और चौथी बार गुरुवार को शपथ लिए हैं। कैमूर के नौघरा में जन्में मो. जमा खान ने अपनी पढ़ाई उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूरी की। बताया गया है कि पटना के गांधी मैदान मे...