पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। धमदाहा की विधायक लेशी सिंह ने कहा कि चट्टानी एकता के आगे विपक्ष का हर फर्जीवाड़ा नाकाम हो गया। चुनाव के दौरान अवसरवादी लोगों ने जहर घोलने का काम किया। घटिया राजनीति की। लेकिन समाज में विद्वेष फैलाने वालों को जनता ने नकार दिया। लोगों ने अमन चैन शांति और विकास पर मोहर लगाई। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करती हुई लेशी सिंह ने कहा कि वोट की चोट से मतदाता ने विरोधियों की हर साजिश का करारा जवाब दिया। विरोधियों ने मुझे हराने के लिए पूरा चक्रव्यूह रचा लेकिन विकास, इंसानियत, भाईचारे की जीत हुई। यहां के लोग अमन पसंद हैं। उन्हें शांति चाहिए । लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास पर मोहर लगाई। विरोधी कान खोलकर सुन लें, वे आजादी मांगते थे, क्या उन्हें लूट की आजादी दी जाए। पूर्णिया में म...