बेगुसराय, नवम्बर 23 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार उर्फ संजय पासवान रविवार की शाम बाबा हरिगिरिधाम पहुंचे और पूजा की। उसके बाद प्रखंड की मौजी हरिसिंह पंचायत के अग्निपीड़ित परिवार से मिलने गए। मंत्री के आगमन को लेकर गढ़पुरा के लोग और एनडीए कार्यकर्ता उत्साहित थे। यहां पहुंचते ही सबसे पहले स्वतंत्रता सनानी स्व. बाबू राम नारायण सिंह के छोटे पुत्र भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र प्रसाद सिंह के यहां स्वागत किया गया। उसके बाद बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर समीप उनका स्वागत चंदन तिलक कर भाजपा कार्यकर्ता सुशील सिंघानिया ने किया। वहीं धाम विकास समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र प्यारे के अलावा हसनपुर चीनी मिल के प्रबंधक अशोक मित्तल, गन्ना विभाग के समस्तीपुर के एडीए धर्मवीर सिंह ने बु...