जमुई, नवम्बर 27 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का पद मिलने पर पहली बार पटना से जमुई जाने के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह का सिकंदरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर एनडीए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग धनराज सिंह कॉलेज के समीप मंत्री श्रेयसी सिंह का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जहां मंत्री श्रेयसी सिंह ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ कुछ दूर पैदल चलकर अभिवादन स्वीकार किया। वही धनराज सिंह कॉलेज के समीप भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो सहिद सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलदस्ता एवं शॉल देकर मंत्री का स्वागत किया गया। बता दें कि जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार प्रचंड बहुमत से श्रे...