भभुआ, नवम्बर 26 -- मोहनियां, भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चांद में महापुरुषों की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सरकार में चौथी बार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनने के बाद गुरुवार को चैनपुर विधायक मो. जमा खान आएंगे। इसकी जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष अजय पटेल व उनके निजी सचिव बृजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दिन में 11:00 बजे मोहनियां में बाबा साहब, इसके बाद भभुआ में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब, महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, सरदार पटेल, रणविजय सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे वह भगवानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि खीरी में भगवान रविदास, खीरी में महात्मा बुद्ध, भगवानपुर चौक पर बाबा साहब, जमुना बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर चैनपुर चले जाएंगे। अवखरा तीनमुहानी...