बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- मंत्री प्रेम को थरथरी के लोगों ने दी बधाई फोटो : थरथरी मंत्री : पटना में आवास पर रविवार को मंत्री प्रेम कुमार चंद्रवंशी को बधाई देते थरथरी के लोग। थरथरी, निज संवाददाता। गया से विधायक प्रेम कुमार चंद्रवंशी व एमएलसी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को बिहार सरकार में मंत्री बनने पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी चेतना मंच के राज्य स्तरीय सदस्य सह अस्ता के पूर्व मुखिया युगेश्वर कुमार के साथ थरथरी के लोगों ने पटना में उनके आवास पर जाकर रविवार को बधाई दी। पूर्व मुखिया युगेश्वर कुमार ने बताया कि मंत्री बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। शिक्षा, रोजगार तथा जन सरोकार के मुद्दों पर सकारात्मक पहल करेंगे। बधाई देने वालों में मुखिया अंजू देवी, राजीव कुमार चंद्रवंशी, शुभम कुमार चंद्रवंशी, रमेश कुमार चंद्रवंशी, बलराम कुमार व अन्य शामिल थे।

हि...