रिषिकेष, फरवरी 13 -- स्व. हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला में गुरुवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय से अभी तक आपको संस्कारवान शिक्षा दी गई। इस संस्कारवान शिक्षा को भविष्य में भी बरकरार रखते हुए माता-पिता के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि विद्या भारती के माध्यम से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूलों में बच्चों के भविष्य को आदर्शवादी और गुणवत्तापूर्वक बनाने की शिक्षा दी जाती है। यहां के बच्चे किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र और छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित ...